देवी-देवताओं के भक्ति भरे नारों से गुंजायमान रही सरेया नरेंद्र पंचायत

बरौली. रविवार को सरेया नरेंद्र पंचायत के सभी गांव देवी-देवताओं के भक्ति भरे नारे एवं जयकारे से गूंज रहा था और पूरी पंचायत भगवा झंडे से पटी पड़ी थी.

By SANJAY TIWARI | June 1, 2025 6:57 PM
an image

बरौली. रविवार को सरेया नरेंद्र पंचायत के सभी गांव देवी-देवताओं के भक्ति भरे नारे एवं जयकारे से गूंज रहा था और पूरी पंचायत भगवा झंडे से पटी पड़ी थी. मौका था सरेया नरेंद्र शिवमंदिर के पास में श्री रुद्र महायज्ञ के शुरुआत के लिए निकाली गयी कलशयात्रा का. विद्वान पंडितों तथा कई गांव के ग्रामीणों के नेतृत्व में करीब 2100 कन्याओं का समूह शिवमंदिर स्थित मंदिर से कलशयात्रा के रूप में माथे पर कलश लेकर निकला तथा सारण नहर पहुंचा, जहां से विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से मां नारायणी तथा धरती माता के पूजन के पश्चात सुहागिन महिलाओं तथा कन्याओं द्वारा कलश में जल उठाया गया. यह कलश यात्रा पुनः मांझी-बरौली पथ होकर आगे बढ़ी तथा मांझी बरौली पथ होकर यज्ञस्थल पर पहुंची. संयोजक सह अध्यक्ष विक्रमा साह ने बताया कि नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया है, रात्रि में विद्वान प्रवचनकर्ता के द्वारा भक्ति की वर्षा होगी, जिसमें भक्त सराबोर होंगे. वहीं श्रद्धालुओं के लिए यज्ञस्थल पर रामलीला, भोजपुरी कार्यक्रम आदि की व्यवस्था के अलावा मेले में सुरक्षा हेतु स्वयंसेवक भी लगाये गये हैं. कलश यात्रा में विनोद योगी, सन्यासी राणाप्रताप सिंह, आचार्य मनु शुक्ला, बाबा सुखराम दास सहित सैकड़ों लोग लगे रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version