पीएम मोदी की सभा में गोपालगंज से स्काउट और गाइड होंगे शामिल

गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 20 जून को सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत जसौली में आयोजित जनसभा में गोपालगंज जिले से 250 स्काउट एवं गाइड कैडेट भाग लेंगे.

By SHARWAN KUMAR | June 17, 2025 6:36 PM
an image

गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 20 जून को सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत जसौली में आयोजित जनसभा में गोपालगंज जिले से 250 स्काउट एवं गाइड कैडेट भाग लेंगे. ये छात्र-छात्राएं कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि स्काउट-गाइड से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं. सभी चयनित स्काउट-गाइड को आयोजन से पूर्व कार्यक्रम से जुड़ी पूरी जानकारी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे. डीइओ ने बताया कि यह दल न केवल अनुशासन और सेवा भावना का परिचय देगा, बल्कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करने का भी गौरव प्राप्त करेगा. छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी यात्रा की योजना सुव्यवस्थित ढंग से तैयार की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version