Gopalganj News: गोपालगंज में चार बिल्डिंग के लिए जमीन की तलाश, ने मांगी रिपोर्ट, जल्द काम होगा चालू
Gopalganj News: डीएम ने योजनाओं को पूरा कराने के लिए भू-हस्तानांतरित के लिए रिपोर्ट मांगी है. जिला प्रशासन की सक्रियता से उम्मीद जतायी जा रही है कि आनेवाले दिनों में गोपालगंजवासियों को आठ बड़ी परियोजनाओं का लाभ मिलेगा.
By Paritosh Shahi | February 28, 2025 4:33 PM
Gopalganj News: गोपालगंज में केंद्रीय विद्यालय, राजेंद्र बस स्टैंड, आकाशवाणी केंद्र और यातायात, साइबर थाना के दिन बहुरेंगे. नया औधोगिक केंद्र भी बनेगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए जमीन चयन का काम शुरू कर दिया है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने आठ बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है. इन योजनाओं को पूरा कराने के लिए सभी अंचल पदाधिकारियों से जमीन उपलब्धता की रिपोर्ट मांगी गयी है. जिला मुख्यालय में साइबर थाना, यातायात थाना, आकाशवाणी केंद्र, जिला पर्यवेक्षण गृह निर्माण के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है. साथ ही विजयीपुर के इलाके में नया औद्योगिक केंद्र बनाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से इसके पहले चरण में 30 योजनाओं के लिए भू-हस्तानांतरिक किया है. लंबे समय से राजेंद्र बस स्टैंड को नये जगह शिफ्ट करने और केंद्रीय विद्यालय को अपना भवन मिले, इसके लिए सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन भी प्रयासरत हैं.
लंबे समय से उठ रही थी मांग
केंद्रीय विद्यालय और राजेंद्र नगर बस स्टैंड के अलावा अन्य परियोजनाओं के लिए लंबे समय से मांग उठ रही थी. केंद्रीय विद्यालय का खुद का जमीन नहीं है. पहले थावे डायट के पुराने भवन में यह विद्यालय में चल रहा था, उसके बाद भीएम इंटर कॉलेज के पुराने भवन में केंद्रीय विद्यालय चल रहा है. वहीं, राजेंद्र बस स्टैंड का दूसरे जगह शिफ्ट कर यहां पार्क बनाने के लिए सांसद ने पहल शुरू किया है.
प्रक्रियाधीन योजनाओं की सूची
-केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन का चयन -राजेंद्र बस स्टैंड के लिए जमीन का चयन -विजयीपुर में नये औधोगिक क्षेत्र बनाये जाने -सदर अंचल में पर्यवेक्षण गृह निर्माण के लिए -आकाशवाणी केंद्र का निर्माण के लिए जमीन -जिला मुख्यालय में यातायात थाना के लिए -जिला मुख्यालय में साइबर थाना का जमीन -जिला मुख्यालय में हैलीपैड बनाने को भूमि
गोपालगंज डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि सरकार की करीब 30 योजनाओं के लिए भू-हस्तानांतरण किया गया है. जिला प्रशासन ने सात-आठ बड़ी परियोजनाओं के लिए भी जमीन चिन्हित किया है, अंचलधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी है. शीघ्र ही बड़ी परियोजनाओं के लिए भी भू-हस्तानांतरण कर काम शुरू किया जायेगा.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .