Bihar News: गोपालगंज में 20 घंटे में दूसरी बड़ी लूट, यूपी के व्यवसायी से 4.5 लाख लूटकर अपराधी फरार
Bihar News: गोपालगंज में हथियार के बल पर अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के एक व्यवसायी से 4.5 लाख रुपए लूट लिए और उनकी बाइक छिन ली. 20 घंटे के अंदर जिले में लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात हुई है.
By Anand Shekhar | November 28, 2024 7:40 PM
Bihar News: गोपालगंज में 20 घंटे के अंदर हुई दो बड़ी लूट की वारदातों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ताजा मामला जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा पुल के पास एनएच-27 का है. जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर यूपी के एक किराना व्यवसायी से 4.5 लाख रुपये लूट लिए और उसकी बाइक भी छीन ली. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
पैसा लेकर यूपी वापस जा रहे थे व्यवसायी
बताया जा रहा है कि यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही राज के किराना व्यवसायी हरिकिशन जायसवाल के मुंशी प्रदीप जायसवाल लहना से पैसा वसूल कर यूपी लौट रहे थे. तभी रास्ते में तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
20 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी लूट
गोपालगंज में 20 घंटे में लूट की यह दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने यूपी बस चालक हरिकेश गोंड को चाकू मार कर 25 हजार रुपए लूट लिए थे. घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी का दिलाया भरोसा
गोपालगंज में लगातार हो रही लूट के मामले को एसपी अवधेश दीक्षित ने काफी गंभीरता से लिया है और कहा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूट कांड का खुलासा कर दिया जाएगा.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .