कुचायकोट . बेदौली गांव में घर की जमीन बेचने के विरोध में शोभा देवी की गड़ासा से काट कर हत्या की घटना का रुख बदल गया है. पुलिस ने घटना के बाद शोभा की हत्या के आरोपित पति बहारन यादव को अरेस्ट कर लिया था. पुलिस उससे सघन पूछताछ करने में जुटी रही. इसी बीच शोभा देवी के पिता बेलवा गांव के रहने वाले दर्शन यादव की तहरीर पर कुचायकोट थाना में कांड पंजीकृत किया गया है. इसमें बहारन यादव के जिगरी दोस्त हेम बरदाहा गांव के विनय कुमार, बेदौली के पप्पू चौहान, संजू चौहान व विंध्याचल चौहान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बेटी की हत्या में पिता ने आरोप लगाया है कि पहले बहारन यादव को शराब पिलाकर घर वाली जमीन लिखवा लिया. जब उनकी बेटी शोभा को पता चला तो वह ससुराल पहुंचकर विरोध की. इसके बाद साजिश कर इन लोगों ने मिलकर हत्या कर डाला. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किये गये गड़ासे को भी जब्त कर लिया है. कांड दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. शोभा की शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके मायके के लोगों ने बेदौली के उसी जमीन पर लेकर पहुंचे जिसे उसके पति बहारन ने बेच दिया था. ससुराल के दरवाजे पर ही शव को जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया. आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें