हथुआ थाने के दारोगा ने मांगी चार हजार की रिश्वत, ऑडियो हुआ वायरल, सस्पेंड

हथुआ. हथुआ थाने में पदस्थापित एक दारोगा ने रिश्वत में चार हजार रुपये फोन पर मांगे. खाकी को बदनाम करने वाले इस ऑडियो के सामने आते ही एसपी अवधेश दीक्षित एक्शन में आ गये.

By ASHOK MISHRA | August 3, 2025 6:27 PM
an image

हथुआ. हथुआ थाने में पदस्थापित एक दारोगा ने रिश्वत में चार हजार रुपये फोन पर मांगे. खाकी को बदनाम करने वाले इस ऑडियो के सामने आते ही एसपी अवधेश दीक्षित एक्शन में आ गये. तत्काल प्रभाव से दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है. हथुआ थाने में पदस्थापित दारोगा राधिका रमण बताये जा रहे हैं. कथित तौर पर थाने के प्राइवेट ड्राइवर सुग्रीम ठाकुर से चार हजार रुपये की रिश्वत पीड़ित आनंद कुमार से लेने के बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया.. वायरल ऑडियो में प्राइवेट चालक सुग्रीम ठाकुर तथा पप्पू सिंह के द्वारा पीड़ित से रुपये लेकर आपस में बंटवारा तथा दारोगा राधिका रमण को चार हजार रुपये देने की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया था, जिसमें सुग्रीम ठाकुर के द्वारा दारोगा को चार हजार रुपये देने की हामी भरवायी गयी है. इसमें दारोगा के द्वारा कहा गया है कि थाने पर आओ तो रुपये के बारे में बात करते हैं. जबकि चालक द्वारा ऑडियो में चार हजार रुपये दारोगा से देने की बात कही गयी है. एसपी के संज्ञान में आते ही मामले की जांच कर कार्रवाई की गयी है. फिलहाल दारोगा के निलंबित होने के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version