गोपालगंज. जादोपुर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब से भरी तीन कारें जब्त की है. पुलिस ने इस कार्रवाई में दिल्ली के उत्तम नगर के रहनेवाले शराब तस्कर महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. जब्त कार से पुलिस ने 889 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करी कर लाये गये विदेशी शराब से भरी गाड़ियों को मंगलपुर टीओपी के पास छिपाकर रखा गया है. पुलिस ने जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग को जब्त किया, जिसमें 889 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में अन्य तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं, बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें