बिहार में धड़ल्ले से हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी, दो करोड़ के गांजे के साथ पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

बिहार के सीमावर्ती इलाकों में आए दिन नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है. लेकिन उत्पाद विभाग और पुलिस की तत्परता से तस्करों के मंसूबे विफल हो रहे हैं. इसी क्रम में गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने दो करोड़ का गांजा जब्त किया है.

By Anand Shekhar | February 23, 2024 1:31 PM
an image

गोपालगंज में उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बलथरी चेकपोस्ट पर स्थित उत्पाद विभाग की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक कंटेनर ट्रक से 286.75 किलो गांजा (Ganja) बरामद किया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही कंटेनर ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए तस्कर पंजाब लुधियाना जिले के साहनेवाल थाना क्षेत्र के गोबिंदगढ़ निवासी मलविंदर सिंह तथा लुधियाना जिले के ही शिमलापुरी थाना क्षेत्र के बाबा दीप सिंह नगर निवासी गुरनाम सिंह हैं.

28 बंडलों से 286.75 किलो गांजा बरामद

उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि मुखबीरों से गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक कंटेनर यूपी की तरफ से गांजे की एक बड़ी खेप लेकर बिहार में आने वाला है. इसके बाद उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस की एक टीम ने वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. इसी क्रम में यूपी की तरफ आ रहे एक संदिग्ध ट्रक कंटेनर को रोककर जब उसकी सघन तलाशी ली गयी, तो ड्राइवर के केबिन के ऊपर में तहखाना बनाकर रखा 28 बंडलों से 286.75 किलो गांजा (Ganja) बरामद किया गया. बरामद गांजे की कीमत बाजार में दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

मोतिहारी में गांजे की देनी थी डिलिवरी

गांजे की इस खेप को यूपी के गोरखपुर से कंसाइनमेंट मिला था. जिसे बिहार के मोतिहारी पहुंचाना था. उत्पाद पुलिस ने जब्त गांजा तथा तस्करों को आगे कि कार्रवाई के लिए गोपालगंज पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद गोपालगंज पुलिस गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर बैकवर्ड तथा फाॅरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी हुई हैं. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस तस्करी के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में जुटी है.

मोतिहारी के गांजा माफिया की तलाश में जुटी पुलिस

गोपालगंज पुलिस जब्त गांजा मामले में कांड पंजीकृत करने के बाद कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस मोतिहारी के गांजा माफिया का इनपुट जुटाकर कार्रवाई की तैयारी में है. पुलिस को आशंका है कि गांजे के अंतरराष्ट्रीय गैंग इसमें शामिल हैं. जो देश स्तर पर गांजा तस्करी को ऑपरेट कर रहा है.

ट्रक के साथ पकड़े गये तस्करों से पुलिस को मिले अहम सुराग

ट्रक के साथ पकड़े गये तस्करों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस की पूछताछ में ट्रक चालक ने पहले सच बोलने के बजाय घुमाने का काम किया. पुलिस एक-एक तथ्य पर पूछताछ करने में जुटी है.

Also Read : गोपालगंज में बाइक चोरों का आतंक, पलक झपकते ही मोटरसाइकिल लेकर हो रहे फरार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version