फुलवरिया थाना पहुंचे एसपी, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का आदेश

फुलवरिया. एसपी अवधेश दीक्षित ने फुलवरिया थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की कार्य प्रणाली, लंबित कांडों की समीक्षा, अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था की स्थिति का गहन अवलोकन किया.

By SHARWAN KUMAR | June 3, 2025 7:10 PM
an image

फुलवरिया. एसपी अवधेश दीक्षित ने फुलवरिया थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की कार्य प्रणाली, लंबित कांडों की समीक्षा, अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था की स्थिति का गहन अवलोकन किया. उन्होंने थानाध्यक्ष को अपराध पर नियंत्रण रखने हेतु कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाने में लंबित मामलों का बारीकी से अवलोकन किया और थानाध्यक्ष जय हिन्द यादव को निर्देशित किया कि कांडों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से किया जाये. विशेष रूप से गंभीर मामलों में अनुसंधान में लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी. इसके अलावा शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए ठोस कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बरामदगी में तेजी लाई जाए और शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. भूमि विवादों के समाधान के लिए थानाध्यक्ष को अंचल कार्यालय से समन्वय बनाकर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version