पात्र मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जोर-शोर से जारी

बरौली. प्रखंड में अभी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जोर-शोर से जारी है. अहले सुबह से बीएलओ, एडिशनल बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका या जो भी कर्मी इस कार्य में लगाये गये हैं वो अपने काम पर लग जा रहे हैं.

By SANJAY TIWARI | July 15, 2025 5:35 PM
an image

बरौली. प्रखंड में अभी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जोर-शोर से जारी है. अहले सुबह से बीएलओ, एडिशनल बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका या जो भी कर्मी इस कार्य में लगाये गये हैं वो अपने काम पर लग जा रहे हैं. इसका उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर न रह जाये तथा वैसे मतदाता जो विस्थापित हो चुके हैं, उनका नाम एक ही जगह रहे. इस कार्य के लिए बूथ स्तर के अधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षक, चुनाव अधिकारी, राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त बूथ स्तर के एजेंट और कार्यकर्ता गहन पुनरीक्षण के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं. प्रखंड की कहला पंचायत के पिपरहियां में पुनरीक्षण कार्य कर रही राजलक्ष्मी तथा अन्य कर्मी काफी व्यस्त दिखे तथा वोटर उनसे अपना पुनरीक्षण कार्य कराते दिखे. वहीं नगर पर्षद के वार्ड नौ में बीएलओ एवं उनके सहकर्मी अहले सुबह पहुंचे और पुनरीक्षण कार्य शुरू किया. उनके सहयोग में नप के सिटी मैनेजर तथा नोडल अधिकारी भी पहुंचे तथा कर्मियों से इस कार्य में होने वाली समस्याओं की जानकारी ली. नोडल पदाधिकारी मनदीप पांडेय मुन्नू ने बताया कि पुनरीक्षण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. टीम हर घर तक पहुंच रही है. फाॅर्म भर कर उसे अपलोड करने का काम तेजी पर है. मौके बीएलओ शकील अहमद, ममता देवी, अविनाश कुमार सहित कई कर्मी थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version