Gopalganj News : अमवां नकछेद में आंधी-पानी का कहर, पेड़ गिरने से बुजुर्ग की मौत

जिले में शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे तेज आंधी, मूसलधार बारिश और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचायी. नगर थाना क्षेत्र के अमवां नकदेछ गांव में एक झोंपड़ीनुमा घर पर विशाल पेड़ गिरने से 65 वर्षीय जयकिशुन यादव की दबकर मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 31, 2025 10:35 PM
feature

गोपालगंज. जिले में शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे तेज आंधी, मूसलधार बारिश और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचायी. नगर थाना क्षेत्र के अमवां नकदेछ गांव में एक झोंपड़ीनुमा घर पर विशाल पेड़ गिरने से 65 वर्षीय जयकिशुन यादव की दबकर मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर पेड़ को काटकर शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. मृतक के परिजनों को सरकारी आपदा राहत कोष से मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस प्राकृतिक आपदा से पूरे जिले में भारी नुकसान हुआ है. अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने, दीवार ढहने और करंट लगने जैसी घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. देर शाम तक घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जाता रहा है. आंधी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. जिले में 12 से अधिक ट्रांसफॉर्मर और 60 से ज्यादा बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गये. इसके अलावा 300 से अधिक पेड़ गिरने से यातायात और संचार व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. बिजली कंपनी को करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. विभाग की ओर से मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, ताकि जल्द-से-जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके. प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम में सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है. साथ ही, क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version