गोपालगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर हो रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को महेंद्र महिला कॉलेज में छात्राओं के बीच पेंटिंग, रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सुमन हॉस्पिटल की डॉक्टर कविता रानी, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. विमला कुमारी, अभाविप की हर्षिता कुमारी तथा अनीश कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों के विकास में सहायता मिलती है. बच्चों को अपने देश, संस्कृति व महान व्यक्तित्वों के बारे में सामान्य जानकारी रखनी ही चाहिए. विद्यार्थी परिषद इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में देशभक्ति की प्रबल विचारधारा को बहाती है. पेंटिंग, मेंहदी और रंगोली नारी शक्ति के थीम पर आयोजित की गयी. निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों की कला देखने के बाद मार्क्स दिये, जिसके आधार पर विजेताओं का चयन हुआ. पेंटिंग में सविता रानी, साक्षी कुमारी और सलोनी सिंह, रंगोली में अंजू कुमारी, सपना कुमारी और रिया कुमारी तथा मेंहदी में नीरू कुमारी, सोनम कुमारी और आयुषी मिश्रा क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे. सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में रोहित जयसवाल, आकाश गोयल, मंजीत राय, विवेक कुमार, प्रिंस सिंह, विराट गुप्ता, सूरज कुमार, तेजस्वी कुमार, रोशनी कुमारी, कविता कुमारी, पलक कुमारी सही दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें