छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने की मॉकड्रिल, अग्निशमन सेवा सप्ताह का दूसरा दिन

अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. सेवा सप्ताह के दूसरे दिन स्कूली छात्राओं ने जहां जागरूकता रैली निकाली.

By SHARWAN KUMAR | April 15, 2025 5:57 PM
an image

गोपालगंज. अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. सेवा सप्ताह के दूसरे दिन स्कूली छात्राओं ने जहां जागरूकता रैली निकाली. वहीं विभाग की ओर से मॉकड्रिल कर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अग्निशामालय से हुई, जहां विभाग के कर्मियों को योग कराया गया. इसके बाद एसएस बालिका उच्च माध्यामिक विद्यालय की छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. विद्यालय से निकली यह प्रभातफेरी विभिन्न चौक से होती हुई पोस्ट ऑफिस मोड़ तक गयी, इसके बाद पुन: स्कूल तक पहुंची. इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मॉक ड्रिल की. इसमें अगलगी के समय बचाव की जानकारी दी गयी. साथ ही अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की जानकारी ली गयी. सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार परवाना के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर अग्निक शंकर कुमार यादव, अमन आनंद, लालू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राेहित सिंह, सुचित कुमार, निशी सिंह, शांति कुमारी, सुलेखा कुमारी, कलावती कुमारी, अग्निक चालक पंकज कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version