छात्रों को दी गयी जीवन रक्षक उपाय की ट्रेनिंग

गोपालगंज. गुरु टेक्निकल इंस्टीट्यूट में रविवार को प्राथमिक सहायता से जुड़े हुए जीवन रक्षक उपाय तथा आपातकालीन बचाव के उपाय का प्रशिक्षण 200 से ज्यादा तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को दी गयी.

By Sanjay Kumar Abhay | July 13, 2025 5:05 PM
an image

गोपालगंज. गुरु टेक्निकल इंस्टीट्यूट में रविवार को प्राथमिक सहायता से जुड़े हुए जीवन रक्षक उपाय तथा आपातकालीन बचाव के उपाय का प्रशिक्षण 200 से ज्यादा तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को दी गयी. प्रशिक्षक के रूप में ग्लोबल रिस्क रिडक्शन सेंटर पटना से आये आपदा विशेषज्ञों के साथ-साथ फ्री हॉस्पिटल ट्रीटमेंट विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक के रूप में डॉ श्रवण कुमार सिंह, मयंक शेखर तथा अभयानंद, सभी राष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र के विषयों पर प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के क्रम में रक्तस्राव, हृदयघात, फेफड़े, हड्डी टूटना, जलने आदि की प्राथमिक सहायता के साथ-साथ आपातकालीन बचाव के विभिन्न उपायों का प्रयोग सैद्धांतिक तथा मॉडल के माध्यम से आकर्षक रूप में दिया गया. संस्थान के निदेशक आशिक ने इसे छात्रों के लिए, विशेषकर सेफ्टी के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी बताया. छात्रों ने पुनः प्रशिक्षण देने का आग्रह किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version