gopalganj news : सैनिक स्कूल में पूर्व अधिकारियों ने छात्रों को पढ़ाया अनुशासन और मेहनत का पाठ

gopalganj news : सैनिक स्कूल के सिपाया परिसर में रियर एडमिरल और कर्नल ने देखी प्रगति की झलक

By SHAILESH KUMAR | April 26, 2025 9:01 PM
feature

कुचायकोट. सैनिक स्कूल गोपालगंज के सिपाया स्थित स्थायी परिसर में शनिवार को पूर्व प्राचार्य एवं शिलान्यास के सूत्रधार रहे सेवानिवृत्त रियर एडमिरल राजवीर सिंह तथा तत्कालीन प्रधानाध्यापक और वर्तमान में सेवानिवृत्त कर्नल बीएन राय का आगमन हुआ. दोनों अधिकारियों ने नवनिर्मित भवनों और आधारभूत संरचनाओं का अवलोकन किया और विद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की. विद्यालय प्रांगण में छात्रों और स्टाफ को संबोधित करते हुए रियर एडमिरल राजवीर सिंह ने कहा कि स्कूल ने लंबी यात्रा तय की है और आज अपने स्थायी परिसर में संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती अधिकारियों का सपना आज साकार होते देखना अत्यंत गर्व का विषय है. छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कठिन परिश्रम, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को सफलता की कुंजी बताया और विद्यालय की गौरवशाली परंपराओं को बनाये रखने पर जोर दिया. इस अवसर पर वर्तमान प्राचार्य कर्नल अमित डागर ने भी पूर्व अधिकारियों के योगदान को याद किया और कहा कि हथुआ के अस्थायी प्रांगण से सिपाया के स्थायी परिसर में स्थानांतरण एक साहसिक कदम था. उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना को और बेहतर बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर कार्य जारी है.विद्यालय परिवार ने रियर एडमिरल राजवीर सिंह और कर्नल बीएन राय के आगमन पर आभार प्रकट किया और इस अवसर को प्रेरणादायक बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version