सरकारी स्कूलों में मॉर्निंग शिफ्ट में पढ़ाई शुरू, बच्चों को मिली राहत

गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के सभी सरकारी स्कूलों में अब मॉर्निंग शिफ्ट में पढ़ाई शुरू कर दी गयी है.

By SHARWAN KUMAR | April 7, 2025 6:48 PM
an image

गोपालगंज. गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के सभी सरकारी स्कूलों में अब मॉर्निंग शिफ्ट में पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. इससे स्कूली बच्चों तथा अभिभावकों को राहत मिली है. सोमवार को माॅर्निंग शिफ्ट का पहला दिन था. स्कूली बच्चे अहले सुबह अपने यूनिफॉर्म में स्कूल पहुंचे. सुबह 6:30 बजे ही प्रार्थना की घंटी लग गयी. वहीं 7:00 बजे से पहली घंटी की पढ़ाई शुरू हो गयी. 9:00 बजे से 9:40 बजे त क एमडीएम खिलाया गया. इसके बाद फिर चार घंटी पढ़ाई हुई और 12:20 बजे बच्चों की छुट्टी हो गयी. छुट्टी के बाद बच्चों को आराम करने, खेलने तथा सेल्फ स्टडी का भरपूर मौका मिला. हालांकि पहले दिन कुछ बच्चे अहले सुबह जगने और स्कूल के लिए तैयार होने से परेशान दिखे. बता दें कि अप्रैल माह की शुरुआत से ही तापमान में लगातार वृद्धि हो रही थी. दोपहर के समय स्कूल आने-जाने में छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी. इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए स्कूलों के टाइम-टेबल में बदलाव करने का निर्णय लिया. सुबह के समय पढ़ाई होने से न केवल बच्चों को राहत मिली है, बल्कि उनकी उपस्थिति में भी सुधार देखा जा रहा है. शिक्षकों का भी मानना है कि मॉर्निंग शिफ्ट में बच्चों की एकाग्रता बेहतर रहती है और पढ़ाई का माहौल भी शांतिपूर्ण होता है. बता दें कि स्कूलों के लिए यह टाइम टेबल एक जून तक के लिए लागू रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version