फुलवरिया. थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व दारोगा राजेश कुमार पासवान ने किया. इसका उद्देश्य क्षेत्र में अपराध और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसना था. पुलिस टीम ने बैंकों, एटीएम केंद्रों, ज्वेलरी दुकानों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच की. ज्वेलरी दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता की जांच की गयी और दुकानदारों को सुरक्षा उपाय मजबूत करने के निर्देश दिये गये. बाजार में आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. दारोगा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से न सिर्फ अपराधियों में डर पैदा होगा बल्कि आम लोगों में सुरक्षा का भाव भी मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि यह महज एक दिन का अभियान नहीं है, बल्कि इसे लगातार जारी रखा जायेगा. आमजन से अपील की गयी कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
संबंधित खबर
और खबरें