Gopalganj News : मानदेय भुगतान को लेकर नल जल अनुरक्षकों का प्रदर्शन

कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को नल जल योजना के अनुरक्षकों ने मानदेय भुगतान सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 19, 2025 9:19 PM
an image

कुचायकोट. प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को नल जल योजना के अनुरक्षकों ने मानदेय भुगतान सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने समय पर मानदेय नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी. अनुरक्षकों ने कहा कि सरकार के निर्देश के बावजूद उन्हें महीनों से मानदेय नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक संकट और भुखमरी की स्थिति से गुजर रहे हैं. उनका कहना था कि सरकार द्वारा वार्ड सदस्यों के खाते में राशि भेजी जाती है, लेकिन कुछ वार्ड सदस्य उस राशि का उपयोग निजी कार्यों में कर लेते हैं, जिससे अनुरक्षकों को भुगतान नहीं हो पाता. प्रखंड अध्यक्ष राजेश पांडेय ने चेतावनी दी कि अगर जल्द भुगतान नहीं किया गया, तो सभी अनुरक्षक नल-जल कार्य को ठप कर हड़ताल पर चले जायेंगे. धरना में जिला सचिव चंद्रशेखर आर्य, जमील अहमद, मुकेश यादव, संदीप कुमार, मनोज कुमार, पटेल, गगन शर्मा, बैजनाथ साह समेत कई अनुरक्षक मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर अपनी मांगों पर अडिग रहने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version