गोपालगंज. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी के आह्वान पर बुधवार को गोपालगंज जिला मुख्यालय पर शिक्षकों ने जोरदार धरना दिया. जिला अध्यक्ष नीलमणि शाही ने कहा कि विभिन्न संवर्ग के शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है. विभागीय और जिला स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण शिक्षकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के बाद विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया ने शिक्षकों की परेशानी और बढ़ा दी है. उच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद नियोजित शिक्षकों को अब तक प्रोन्नति नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि परेशान और हताश शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद करना बेकार है. धरना में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये शिक्षकों ने भाग लिया और मांगों के समर्थन में नारे लगाए. इस दौरान डॉ सुशील कुमार सिंह, अजय मिश्रा, निलेश सिंह, सुभाष राय, शंभू तिवारी, विजय प्रसाद समेत कई शिक्षक नेता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें