गोपालगंज. राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर फाइलेरिया के राज्य सलाहकार डॉ अनुज रावत अपने सहयोगी प्रभात कुमार के साथ दो दिवसीय दौरे पर गोपालगंज पहुंचे. जहां पर सबसे पहले राज्य सलाहकार ने निरीक्षण की शुरुआत थावे पीएचसी से की, जहां बीएचएम खुशबू कुमारी से बातचीत कर फाइलेरिया मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली गयी. साथ ही, फाइलेरिया क्लीनिक में दर्ज मरीजों के आंकड़ों की भी जांच की गयी. इसके बाद टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. वहां वीडीसीओ प्रशांत कुमार और अन्य सहयोगी कर्मियों ने राज्यस्तरीय टीम का स्वागत किया और कार्यक्रम से जुड़े दस्तावेजों एवं सुविधाओं की जानकारी दी. इस मौके जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार अमित कुमार, वीडीसीओ प्रशांत कुमार, वीडीसी राजेश कुमार, विपिन कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इस दौरान राज्य सलाहकार ने बताया कि आगामी 10 फरवरी 2026 को जिले में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और 31 अक्टूबर 2025 तक नाइट ब्लड सर्वे गतिविधियों को पूरा कर लेना है. उन्होंने एमएमडीपी सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए जल्द से जल्द जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित करने और एएनएम व सीएचओ सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों को फाइलेरिया और एमएमडीपी का प्रशिक्षण देने की बात कही. मरीजों को एमएमडीपी किट के माध्यम से टब, टॉवल, साबुन, क्रीम, लोशन विशेष प्रकार की चप्पल जैसी कई महत्वपूर्ण सामग्री दी जा रही है, जिससे कि फाइलेरिया पीड़ित मरीज एमएमडीपी किट से खुद को स्वच्छ रख अपना बचाव कर सकें. डॉ रावत ने प्रशांत कुमार को आइएचआइपी पोर्टल पर समयबद्ध डेटा प्रविष्टि करने और जिले के सभी प्रखंडों एवं शहरी इकाइयों की आइएचआइपी मैपिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें