मटकोर में छेड़खानी की घटना के बाद तनाव बरकरार, पुलिस कर रही कैंप, 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, तीन को पुलिस ने भेजा जेल

बरौली. साेमवार की सुबह प्रखंड के बघेजी पंचायत के बघेजी गांव में मटकोर के दौरान हुई छेड़खानी और उसके बाद मारपीट की घटना के बाद अब स्थिति कुछ सामान्य हो रही है.

By SANJAY TIWARI | May 27, 2025 6:32 PM
an image

बरौली. साेमवार की सुबह प्रखंड के बघेजी पंचायत के बघेजी गांव में मटकोर के दौरान हुई छेड़खानी और उसके बाद मारपीट की घटना के बाद अब स्थिति कुछ सामान्य हो रही है. हालांकि अब भी पुलिस गांव में कैंप कर रही है. मंगलवार को बघेजी गांव में थाने के एएसआइ दिनेश कुमार यादव दल-बल सहित बघेजी गांव में जमे रहे. बीती रात को छोटेलाल सिंह की बेटी की शादी में भी पुलिस अपनी पैनी निगाह के साथ मौजूद रही तथा पुलिस के जवान हर स्थिति पर नजर बनाये रहे. बढ़ते समय के साथ बघेजी में जारी तनाव में कुछ कमी आयी है. घटना वाले दिन ही मामले में छोटेलाल सिंह के भाई जगलाल सिंह के द्वारा थाने में 13 लोगों को नामित करते हुए आवेदन दिया गया है, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में परवेज आलम, आफताब आलम, अमले आलम, लड्डन आलम, जनाब हुसैन, सगीर आलम, बिगन अली, अरबाज अली, आसरे आलम, अरमान मियां, दोआद्दीन अंसारी सहित दो अन्य लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने उक्त लोगों में से दोआद्दीन अंसारी, लड्डन आलम तथा आफताब आलम को पहले ही पकड़ लिया था, जिन्हें जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है, नामित लोगों की धरा-पकड़ जारी है. बघेजी में अब शांति व्यवस्था बहाल हो चुकी है, विधि-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version