थावे. स्थानीय प्रखंड प्रमुख 55 वर्षीया रामावती देवी की शनिवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी. उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि पिछले चार माह से प्रमुख बीमार चल रही थीं, जिनकी शुक्रवार को अचानक तबीयत और बिगड़ी गयी. परिजनों ने गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर शनिवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी. इन्होंने पहली बार पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य के पद पर बरारी जगदीश गांव क्षेत्र संख्या-तीन से जीत हासिल की थी. उसके बाद थावे प्रखंड के प्रमुख पद पर 2021 में उन्हें शपथ दिलायी गयी. वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायीं और कार्यकाल के लगभग चौथे साल में ही दुनिया छोड़ चली गयीं. वे बरारी जगदीश गांव के डॉ बलिष्टर यादव की पत्नी थीं. गोरखपुर से शव पहुंचने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ कुमारी रूपम शर्मा, बीपीआरओ पुष्पेश पुष्कर और पुलिस पदाधिकारी सत्यप्रताप ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं परिजनों को सांत्वना देने के लिए जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश राय, डॉ एसके यादव, रवि कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, वीरेंद्र सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव, उपेंद्र यादव, राजेश यादव, जयप्रकाश सिंह, रिंकू सिंह, मिथिलेश सिंह, सुजीत कुमार यादव, अमन शर्मा, रामशरण महतो, विपिन सिंह सहित भारी संख्या में पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें