लूटकांड का फरार अभियुक्त मेराज अली गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई खुलासे

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में हुए चर्चित लूटकांड के फरार अभियुक्त को फुलवरिया पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 29, 2025 6:52 PM
feature

फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में हुए चर्चित लूटकांड के फरार अभियुक्त को फुलवरिया पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव निवासी मुमताज मियां के पुत्र मेराज अली के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि बीते 30 मई को फुलवरिया थाना क्षेत्र के गोसाई माझा पुल के समीप बाइक और मोबाइल की हथियार के बल पर लूट की गयी थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इस कांड में एक अन्य अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं लूटी गयी बाइक भी बरामद कर ली गयी है. मेराज अली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी. रविवार को मीरगंज पुलिस के सहयोग से एक संयुक्त टीम का गठन कर कालोपट्टी गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान मेराज अली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान मेराज ने लूटकांड से संबंधित कई अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं, जिसके आधार पर अन्य आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने की तैयारी है. थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार मेराज अली को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version