सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहीजरा गांव से पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले का नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित लोहीजरा गांव के अरविंद सिंह का पुत्र अभिनंदन सिंह उर्फ भज्जू है. अभिनंदन सिंह द्वारा 29 मार्च को गांव में हुए विवाद में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में उक्त व्यक्ति की एक आंख भी फुट गयी थी. मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी ने पुलिस बल के साथ लोहीजरा गांव में छापेमारी कर अभिनंदन सिंह को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित पर पूर्व में भी सिधवलिया थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें