जेडीयू के बूथ जीतो-चुनाव जीतो कार्यक्रम में गिनायी गयीं सरकार की उपलब्धियां

उचकागांव. बलेसरा पंचायत के बाला हाता बाजार में शनिवार को जेडीयू द्वारा आयोजित ''बूथ जीतो, चुनाव जीतो'' पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव राम सेवक सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 13, 2025 5:48 PM
an image

उचकागांव. बलेसरा पंचायत के बाला हाता बाजार में शनिवार को जेडीयू द्वारा आयोजित ””बूथ जीतो, चुनाव जीतो”” पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव राम सेवक सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार की जनता ने जंगल राज से मुक्ति और विकास की उम्मीद के साथ नीतीश कुमार को सत्ता सौंपी थी. तब से अब तक मुख्यमंत्री ने सड़क, शिक्षा और सुरक्षा को मजबूत आधार दिया है. राम सेवक सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार की योजनाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. जहां शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, वहीं कम पढ़े-लिखे युवा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लोन लेकर स्वरोजगार अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीविका योजना के जरिए घरों में बैठी महिलाएं भी अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं. इस अवसर पर सभा को विधान सभा प्रभारी उमेश ठाकुर, जदयू के जिला बीस सूत्री अध्यक्ष संजय चौहान, मोहम्मद सरफराज, दिनेश मिश्रा, अजा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार राम और दीपू शर्मा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन कामख्या नारायण भगत ने किया. मंच पर भोजपुरी गायक अजय गिरि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों पर आधारित गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर मुखिया मो. असलम, बबलू मिश्रा, डब्लू सिंह, फुलवरिया प्रखंड अध्यक्ष लालबाबू राम, देवी बाबू, मनोज पासवान, कलिंदर यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version