टूकर बाबा के जयकारे और भक्ति गीत से देर रात तक गूंजता रहा क्षेत्र, निर्वाण दिवस पर उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

बरौली. नगर पर्षद के वार्ड संख्या पांच प्रेमनगर आश्रम के पास स्थित बाबा टूकर दास का समाधि स्थल रविवार और सोमवार को जयकारे से गूंज रहा था.

By SANJAY TIWARI | July 7, 2025 5:36 PM
an image

बरौली. नगर पर्षद के वार्ड संख्या पांच प्रेमनगर आश्रम के पास स्थित बाबा टूकर दास का समाधि स्थल रविवार और सोमवार को जयकारे से गूंज रहा था. यहां कलकलहां, सिसई, सोनबरसा, आलापुर, बड़ा बढेयां, छोटा बढ़ेयां, भड़कुइयां, कोटवां, रतनसराय सहित अन्य कई गांवों के श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंची थी तथा डबल व्यास के निर्देशन में कीर्तन हो रहा था. मौका था औघड़ संप्रदाय के चमत्कारी संत बाबा टूकर दास के निर्वाण दिवस पर होने वाले पूजा-पाठ और महाभंडारे का. रविवार को यहां भजन-कीर्तन तथा पूजा-पाठ हुआ. वहीं श्रद्धालुओं ने मांगी हुईं मन्नतों के पूरा होने के बाद चढ़ावा भी चढ़ाया. प्रेमनगर स्थित बाबा टूकर दास के समाधि स्थल के पास आषाढ़ महीने के देवशयनी एकादसी तिथि को प्रतिवर्ष पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ समाधिस्थ संत का निर्वाण दिवस मनाया जाता है. यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलता है, दूसरे दिन यहां श्रद्धालुओं के बीच भातवान का आयोजन होता है और इन दोनों दिनों में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं सहित औघड़ सम्प्रदाय के संत भी पहुंचकर भंडारे में भाग लेते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में चिरंजीवी सिंह, बीरेन्द्र सिंह, बीरबल सिंह सहित दर्जनों लोग लगे रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version