Gopalganj News : बिचौलियों के माध्यम अमीरों को दिया जा रहा आवास योजना का लाभ

फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लालबाबू राम ने की.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 24, 2025 10:23 PM
feature

फुलवरिया. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की अहम बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लालबाबू राम ने की. बैठक में जर्जर सड़क, बंद नल-जल योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, राशन कार्ड, आयुष्मान योजना, शौचालय और आवास योजनाओं जैसी जनहित से जुड़ी समस्याओं पर सदस्यों ने सवाल किये. जदयू जिला उपाध्यक्ष एवं समिति सदस्य दिनेश मिश्र ने वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड अबतक नहीं बनने पर सवाल उठाये. उन्होंने पंचायतवार कार्डों की संख्या सार्वजनिक करने और कैंप लगाकर कार्य पूरा करने की मांग की. साथ ही, उन्होंने ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लंबित मामलों पर भी नाराजगी जतायी. बैठक में स्वास्थ्य को लेकर मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और फॉगिंग न होने पर चिंता जतायी गयी. ग्राम पंचायत मजिरवां कला में ब्रेडा कंपनी द्वारा लगाए गए 40 सोलर लाइटें विफल हो चुकी हैं, जिनकी जांच की मांग की गयी. भाजपा की निगरानी समिति सदस्य रंजन कुमारी तिवारी ने गोसाई मांझा पंचायत में वार्ड सदस्यों द्वारा बैंक खाता नहीं खुलवाने के कारण नल-जल योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पड़ी टंकी से बच्चों को हो रही परेशानी भी बतायी. जदयू महिला प्रखंड अध्यक्ष मीरा देवी ने चमारीपट्टी में तीन महीने से नल-जल योजना बंद रहने और आवास योजना में बिचौलियों के दखल का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि आवास योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा, बल्कि बिचौलियों के माध्यम से अमीरों को दिया जा रहा है.

नल-जल योजना के ठप होने का मामला भी उठा

बैठक में समिति सदस्य एनामुल हक सिद्दीकी ने सवनही पट्टी वार्ड 11 में एक साल से नल-जल योजना ठप होने की जानकारी दी. तरेश श्रीवास्तव ने बथुआ बाजार से लकड़ी बाजार तक की जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया. सभी सदस्यों ने संबंधित विभागों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक में सीओ वीरबल वरुण कुमार, प्रभारी बीइओ अरविंद कुमार सिंह, प्रमुख रानी देवी, विपिन तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version