महम्मदपुर में चंवर में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव, फैली सनसनी, पुलिस ने शव को बरामद कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

सिधवलिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के एनएच-27 ओवरब्रिज के बगल में चंवर में शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटकते मिला.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 13, 2025 4:23 PM
an image

सिधवलिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के एनएच-27 ओवरब्रिज के बगल में चंवर में शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटकते मिला. इससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी.. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना महम्मदपुर पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे महम्मदपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. इस बाबत सदर एसडीपीओ- 2 राजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. हालांकि शव की पहचान करने की कोशिश के अलावा पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version