शहर हुआ जलमग्न, कई घरों और दुकानों में घुसा पानी

शहर में रविवार की दोपहर आयी तेज आंधी-पानी ने फसलों को तो तबाह किया हीं, कई घरों, दुकानों आदि में भी पानी घुस गया.

By SANJAY TIWARI | April 13, 2025 5:32 PM
an image

बरौली. शहर में रविवार की दोपहर आयी तेज आंधी-पानी ने फसलों को तो तबाह किया ही, कई घरों, दुकानों आदि में भी पानी घुस गया. बारिश के बाद शहर की सभी सड़कें जलमग्न रहीं तथा अधिकतर सड़कों पर घुटनों तक पानी बहते देखा गया. सबसे बुरा हाल थाना चौक का रहा, जहां कई दुकानों में पानी भर गया तथा लोग घुटने भर पानी में आते-जाते दिखे. हाइस्कूल गेट के दक्षिण करीब 50 फुूट में हाइवे पर पानी जमा हो गया, हालांकि यहां पहले हुई बारिश से ही जलजमाव था, रविवार को हुई बारिश ने स्थिति और बदतर कर दिया. कुछ ऐसे ही हालात दुबेटोली पथ का रहा, जहां कई घरों में पानी चला गया और लोग अपने घरों से पानी निकालते देखे गये. थाना रोड की स्थित भी बदतर रही, जहां सड़क के ऊपर से बहता हुआ पानी आनंदनगर की ओर जाते दिखा. यहां सड़क के नीचे एक पुल बना था, जिसे बंद कर दिया गया है, नतीजतन, दुबे टोली से जो पानी निकलने का रास्ता था, वो बंद हो गया. इसका परिणाम ये हुआ कि दुबेटोली में पानी का स्थायी जमाव शुरू हो गया और घरों में पानी जाने लगा. भड़कुइयां तिवारी टोला जाने वाली पथ पर भी जलजमाव की स्थिति रही और शहर के लोग इस बारिश के पानी से परेशान दिखे. फतेहपुर में भी सड़क तथा मुहल्लों की स्थित खराब रही तथा भारी जलजमाव से लोग रूबरू होते रहे. अभी तो यह बिन मौसम की बारिश है, यही दशा रही, तो शहरवासियों पर बरसात भारी पड़ेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version