gopalganj news : बेटी की हत्या कर गंडक नदी के किनारे बालू में दफनाया शव, माता-पिता गिरफ्तार

gopalganj news : जादोपुर थाने के सिहोरवा गांव में हुई ऑनर किलिंग की घटनाकिसी लड़के से बात करती थी लड़की, पुलिस ने माता-पिता को भेजा जेल

By SHAILESH KUMAR | June 7, 2025 8:44 PM
feature

गोपालगंज. बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर मां-बाप ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गंडक नदी के किनारे बालू में दफना दिया. शनिवार को लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव की है. मृतका की पहचान आंचल कुमारी के रूप में हुई है, जो गांव के रहने वाले लालबाबू यादव की पुत्री थी. मामला ऑनर किलिंग से जुड़े होने की बात सामने आयी है. पुलिस ने इस मामले में लड़की के माता-पिता को हत्या के आठ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गहन पूछताछ करने के बाद दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह में ग्रामीणों ने बालू में दफनाया हुआ शव को देख जादेापुर थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो आधा हिस्सा बालू में था, जबकि आधा हिस्सा बाहर था. पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान होने के बाद घरवालों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को शक हो गया कि मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है, इसलिए पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लेकर थाने चली गयी. जादोपुर के थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने कहा कि मामले में जांच के बाद इसका खुलासा हुआ और मृतका के मां-बाप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू पर आगे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि हत्या में और कौन-कौन लोग शामिल थे. गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश और सनसनी का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चार्जशीट सौंपते हुए जघन्य वारदात में स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए अनुशंसा की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version