सिंहासनी धनेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मांगी खुशहाली

बैकुंठपुर. द्वापर व त्रेतायुग के ऐतिहासिक धनेश्वरनाथ मंदिर सिंहासनी में सावन की अंतिम सोमवारी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.

By Sanjay Kumar Abhay | August 4, 2025 5:48 PM
an image

बैकुंठपुर. द्वापर व त्रेतायुग के ऐतिहासिक धनेश्वरनाथ मंदिर सिंहासनी में सावन की अंतिम सोमवारी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. चार बजे भोर से हीं पूजा व जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया. उसके बाद मंदिर में दैनिक रुद्राभिषेक कराया गया. यहां सावन माह शुरू होने के साथ हीं प्रतिदिन पवित्र शिवलिंग पर सुबह में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा था, जो दिघवा गांव निवासी आचार्य राधेश्याम पाण्डेय उर्फ मुन्ना बाबा की टीम द्वारा आयोजित किया जा रहा था. इसमें सुबह से लगातार बारिश होते रहने के बावजूद क्षेत्र के श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बना. लोगों ने जमकर विधिवत पूजा अर्चना की और जलाभिषेक कर खुशहाली मांगी. मंदिर के पुजारी लालबाबू गिरि ने बताया कि संध्या समय बाबा के दरबार में आयोजित महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अंतिम सोमवारी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. कई श्रद्धालुओं ने सारण जिले के डोरीगंज स्थित गंगा नदी एवं डुमरियाघाट स्थित नारायणी नदी से जल भरकर पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. नौ अगस्त तक चलने वाले सावनी महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में प्रतिदिन चहल-पहल देखी जा रही है. श्रावणी मेले को लेकर मंदिर परिसर के आसपास दुकानें सजी हैं. मेले में खेल, तमाशा, झूला सहित मनोरंजन के अन्य साधन लगाए गए हैं. मंदिर परिसर में जल, फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, अक्षत, चंदन सहित अन्य पूजन सामग्री की दुकानें भी सज रही हैं. बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ गौतम कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र राय, राजस्व पदाधिकारी धीरज कुमार, बीपीआरओ सीमा कुमारी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार, एसआइ राज किशोर कुमार, विजय कुमार सिंह, संजय कुमार, सोमदेव झा, राजा राम, सुप्रिया रानी पटेल, एएसआइ विक्रमा राम, महेश पासवान, सुनिता कुमारी व सुप्रिया कुमारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में शांति सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर सक्रिय रहे. सावन की सोमवारी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाल कर सनातनी सेना के नवयुवकों का दल सिरसा पुराना टोला, धर्मबारी, सफियाबाद व चमनपुरा गांव सहित पच्चीस गांवों से लोग बड़ी संख्या में सिंहासिनी धाम बाबा धनेश्वरनाथ के दरबार में पहुंच कर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की. बताते हैं कि यहां बाबा धनेश्वरनाथ के दरबार में सिंहासनी धाम अपनी मन्नतें लिए आने वाले श्रद्धालुओं की मुरादें बाबा भोलेनाथ पूरी करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version