हथुआ के बुनियाद केंद्र में दिव्यांगों के सपनों को मिल रही है उड़ान

गोपालगंज. हथुआ में स्थित बुनियाद केंद्र पर दिव्यांगों के सपनों को पंख लग रहे हैं. यहां आने वाले दिव्यांगों को उपचार की सुविधा तो मिल ही रही है. साथ ही उन्हें काउंसेलिंग से सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है.

By SHARWAN KUMAR | June 10, 2025 7:27 PM
an image

गोपालगंज. हथुआ में स्थित बुनियाद केंद्र पर दिव्यांगों के सपनों को पंख लग रहे हैं. यहां आने वाले दिव्यांगों को उपचार की सुविधा तो मिल ही रही है. साथ ही उन्हें काउंसेलिंग से सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है. रक्षा मंत्रालय के आइओएफएस के भूतपूर्व संयुक्त महाप्रबंधक गोरखनाथ सिंह पूर्व में हॉकी तथा फूटबॉल के बेहतर खिलाड़ी भी रहे. 78 वर्ष की उम्र में घुटने तथा पैर के दर्द से परेशान थे. अपनी समस्या लेकर बुनियाद केंद्र में गये, जहां डॉ मुकेश कुमार की देखरेख में फिजियोथेरेपी का ट्रीटमेंट लिया. इससे उन्हें काफी लाभ हुआ. अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के डॉक्टर तथा स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के साथ काफी बेहतर व्यवहार करते हैं, जिससे दिव्यांग सहज और अपनापन महसूस करते हैं. हरखौली के वीरबहादुर के 11 वर्षीय पुत्र सुजीत सुन और बोल नही सकता है. उसका उपचार भी बुनियाद केंद्र में चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version