gopalganj news : सारण नहर में पानी आता देख किसानों में खुशी

gopalganj news : पोषक क्षेत्र में अब होगी धान की रोपनी की शुरुआत

By SHAILESH KUMAR | July 20, 2025 7:35 PM
an image

बरौली. कड़ी धूप और आग उगलते सूर्य के कारण महीनों पहले सारण नहर का पानी सूख गया था और नहर को बच्चों ने खेल मैदान के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया था. किसानों को लगता था कि इस बार नहर में पानी नहीं आयेगा तथा खेती-किसानी मारी जायेगी. इधर मौसम की बेरुखी भी जारी है, लेकिन इसी बीच सारण नहर के पोषक क्षेत्र के किसानों के चेहरे तब चमकने लगे जब उन्होंने सारण नहर में पानी आते देखा. अब किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. नहर में पानी देख कर किसानों में उम्मीद जगी है कि अब उनके खेत में धान की रोपनी भी होगी तथा धान की फसल भी अच्छी हो जायेगी. गौरतलब है कि सारण नहर के पाटों ने कई महीने बाद पानी के दर्शन किये हैं. सारण नहर को छोड़ दें तो अब तक छोटी नहरें सूखी हैं. भले ही उसे प्लास्टर कर चिकना कर दिया गया है, लेकिन उसमें पानी के दर्शन अब तक नहीं हुए हैं. अब तक जिन किसानों ने रोपनी की शुरुआत नहीं की थी, वे रोपनी की तैयारी में हैं. किसानों ने बताया कि नहर में पानी आने की आशा ही हम लोग छोड़ दिये थे, लेकिन विभाग द्वारा नहर में पानी छोड़ कर किसानों को फायदा पहुंचाया गया है. इस पानी से खेतों में बिचड़े तैयार करने तथा धान की रोपनी में सुविधा होगी. वहीं कुछ किसानों द्वारा खेतों में बिचड़ा डाले जाने के बाद बारिश नहीं होने से बिचड़े सूख रहे थे तथा पीले पड़ रहे थे. लेकिन अब नहर में पानी आने से उन बिचड़ों में जान आ गयी है. किसानों ने यह भी बताया कि पानी आने के साथ ही नहर में जहां जाम था, वहां स्वयं मेहनत कर सफाई की गयी, ताकि पानी निर्बाध हो तथा सभी इससे फायदा उठा सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version