gopalganj news : सवनहा व माधोपुर चंवर में लगी आग, दौ सौ से अधिक पौधे जलकर नष्ट

gopalganj news : फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनहा और माधोपुर चंवर में शनिवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग की चपेट में आकर दो सौ से अधिक हरे फलदार और पत्तेदार पौधे जलकर नष्ट हो गये

By SHAILESH KUMAR | April 26, 2025 8:42 PM
feature

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनहा और माधोपुर चंवर में शनिवार को आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. आग की चपेट में आकर दो सौ से अधिक हरे फलदार और पत्तेदार पौधे जलकर नष्ट हो गये. आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों द्वारा किये गये तमाम प्रयास के बावजूद उस पर काबू नहीं पाया जा सका. अगलगी की सूचना मिलते ही गांव के युवक अमन तिवारी उर्फ शौर्य तिवारी ने फुलवरिया पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जहां गांव के ग्रामीण अनुज तिवारी, सिकु तिवारी, विवेक तिवारी, किशना पंडित समेत दर्जनों लोगों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में भरपूर सहयोग किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका, लेकिन तब तक पौधे पूरी तरह झुलस चुके थे. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बुजुर्गों और किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि अगलगी की जांच करवायी जाये और पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version