गोपालगंज. डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के सेकेंड इयर तथा सत्र 2024-26 के फर्स्ट इयर के प्रशिक्षुओं की बाह्य विषयों की परीक्षा आगामी 16 जून से शुरू होगी. सेकेंड इयर की परीक्षा 16 से 19 जून तक होगी. वहीं फर्स्ट इयर की परीक्षा 21 जून से 27 जून तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर एडमिट कार्ड उपलब्ध है. डीएलएड संस्थानों के प्राचार्य अपने यूजर आइडी व पासवर्ड से लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे और हस्ताक्षर व मुहर के साथ विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे. जो प्रशिक्षु 2024 की परीक्षा में किसी आंतरिक विषय में फेल या अनुपस्थित थे और इस वर्ष आवेदन जमा कर चुके हैं, उन्हें आंतरिक विषयों के साथ-साथ सभी बाह्य विषयों की परीक्षा में भी उपस्थित होना अनिवार्य होगा. दिव्यांग परीक्षार्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा मिलेगी. इसके लिए उन्हें परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा. ऐसे परीक्षार्थियों को 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें