Gopalganj News : 20 सूत्री की बैठक में छाया रहा शहर में गंदगी का मुद्दा

कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में शनिवार को गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान की अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री की बैठक की गयी. बैठक में जिले के विकास, जनसमस्याओं एवं विभागीय कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 2, 2025 9:39 PM
an image

गोपालगंज. कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में शनिवार को गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान की अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री की बैठक की गयी. बैठक में जिले के विकास, जनसमस्याओं एवं विभागीय कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई. शहर की सफाई पर प्रतिमाह 25 लाख रुपये खर्च होने के बावजूद नारकीय हालात की शिकायत 20 सूत्री सदस्य पंकज सिंह राणा ने उठायी. इस पर डीएम ने मामले की जांच के लिए दो 20 सूत्री सदस्य समेत चार सदस्यीय टीम गठित कर दी. राजेंद्र नगर में हाइटेंशन तारों के मकानों के ऊपर से गुजरने के कारण उत्पन्न खतरे को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने बिजली कंपनी को अविलंब तार हटाने का निर्देश दिया. वहीं, गंडक नदी क्षेत्र को डॉल्फिन एवं घड़ियाल रिजर्व के रूप में विकसित करने की मांग पर वन विभाग के डीएफओ ने आश्वासन दिया. बीस सूत्री उपाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही द्वारा पथ निर्माण विभाग की रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज करने के बाद डीएम ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से टीम गठित कर वाटर लॉगिंग की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया. भाजपा जिलाध्यक्ष मंटू गिरि द्वारा दाहा नदी को सरयू नदी से जोड़ने की योजना पर चर्चा के दौरान बताया गया कि डीपीआर तैयार कर भारत सरकार को भेजा गया है. बैठक में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त तथा निविदा पारित योजनाओं को शीघ्र क्रियान्वित किया जाये. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सदस्यों द्वारा उठाये गये विषयों पर तथ्यों के साथ जांच रिपोर्ट निर्धारित समय में प्रस्तुत करें. समीक्षा के दौरान उठे विवादित बिंदुओं का समाधान डीएम ने स्वयं किया. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए अंचल अधिकारियों द्वारा जमीन का प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध कराया जाये. नल-जल योजनाओं की शिकायतों को दूर करने के लिए रोस्टर तैयार कर प्रखंड स्तर पर त्वरित कार्रवाई की जाये. कटेया प्रखंड में औद्योगिक विस्तार के लिए चिह्नित जमीन का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित शिकायतों को लेकर डीपीओ को कार्यप्रणाली सुधारने और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश मिले. सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में जिले के 146 स्थानों पर हाइ रेजोल्यूशन कैमरे लगाने की योजना की जानकारी दी गयी. डीएम ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर गोपालगंज के 100 और हथुआ के 46 स्थानों पर यह कैमरे लगाये जायेंगे, जिससे वाहनों की नंबर प्लेट पहचानी जा सकेगी. बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने जिला प्रशासन की तत्परतापूर्ण कार्रवाई की सराहना करते हुए डीएम सहित सभी अधिकारियों का आभार जताया. बैठक का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ. कार्यक्रम के आरंभ में प्रभारी मंत्री का डीएम पवन कुमार सिन्हा द्वारा पुष्प पौधा देकर स्वागत किया गया. वहीं डीडीसी विवेक कुमार निशांत ने विधायक रामप्रवेश राय, विधान पार्षद राजीव कुमार उर्फ गप्पू सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव और उपाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही का भी पुष्प पौधा देकर अभिनंदन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version