आपका शहर-आपसे संवाद कार्यक्रम में वार्ड नौ में पहुंची नप की टीम, शहरवासियों की सुविधा के लिए हुआ कई योजनाओं का चयन

बरौली. आपका शहर-आपसे संवाद कार्यक्रम के तहत नप के अधिकारियों की टीम वार्ड नौ भड़कुइयां तिवारी टोला में पहुंची.

By SANJAY TIWARI | May 7, 2025 7:28 PM
an image

बरौली. आपका शहर-आपसे संवाद कार्यक्रम के तहत नप के अधिकारियों की टीम वार्ड नौ भड़कुइयां तिवारी टोला में पहुंची. गौरतलब है कि आपका शहर-आपसे संवाद कार्यक्रम नप में तेजी से चल रहा है और नप के अधिकारी एक-एक कर सभी वार्ड में पहुंच रहे हैं, जहां शहरवासियों द्वारा अपने क्षेत्र की कई समस्याओं को उनके सामने रखा जा रहा है. अधिकारी भी शहरवासियों की समस्याओं को न केवल सुन रहे हैं, बल्कि उन समस्याओं के समाधान के लिए उसे नोट भी कर रहे हैं, जिस पर जल्दी ही कार्य शुरू होना है. बुधवार को इस योजना के तहत वार्ड नौ में रामदेव सिंह के दरवाजे पर कैंप का आयोजन हुआ और लोगों ने अपनी समस्याओं को खुल कर अधिकारियों के सामने रखा. उपस्थित लोगों ने अपनी कई तरह की समस्याओं को रखा, जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा श्मशान तथा सड़क, नाली, आवास, स्ट्रीट लाइट, पेंशन, नल जल की समस्या सहित कई समस्याएं शामिल रहीं. बैठक में संदीप सिंह, विकास तिवारी, मनीष सिंह, राजाराम सिंह ने संयुक्त रूप से तिवारी टोला जाने वाले रास्ते पर चबूतरे के पास अतिक्रमण का मुद्दा उठाया तथा वार्ड में नाली बनाने की बात पर बल दिया. कार्यक्रम में लगभग 11 नयीं योजनाएं नप को दी गयीं. वहीं पूर्व से दी गयीं कई योजनाओं पर भी चर्चा हुई, कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड पार्षद अवधेश सिंह ने बताया कि लोगों की समस्याएं अंकित की गयी है, उनको दूर भी किया जायेगा. कार्यक्रम में सिटी मैनेजर मंदीप कुमार मन्नु ने समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उसे जल्द से जल्द दुर कराने की बात कही. संवाद कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि जीतेंद्र प्रसाद, उप चेयरमैन संजय उपाध्याय, सिटी मैनेजर मनदीप कुमार मुन्नु, वार्ड सदस्य अवधेश सिंह, मिथिलेश कुमार, मुन्ना सिंह, हरिशंकर सिंह, भरत सिंह, मंजीत सिंह, अजीत सिंह, विनय तिवारी, रामदेव सिंह सहित दर्जनों लोग थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version