gopalganj news : आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर खत्म करना ही एकमात्र रास्ता : चेयरमैन

gopalganj news : नगर परिषद के सभागार में शोकसभा कर मृत पर्यटकों को दी गयी श्रद्धांजलि

By SHAILESH KUMAR | April 26, 2025 8:41 PM
feature

गोपालगंज. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये 28 पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. नगर परिषद के सभागार में पार्षद एवं कार्यालय कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी. नगर परिषद के सभापति हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि आतंकियों की इस करतूत से पूरा देश गमगीन है. पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. इस घटना से पूरी मानवता शर्मसार हुई है. सरकार को शांति का मार्ग छोड़कर युद्ध का रास्ता अपनाकर आतंकियों एवं उनके सरपरस्तों को ढूंढ-ढूंढ कर खत्म करना ही एकमात्र रास्ता बचा है. नहीं तो यूं ही हमारी बहनें बेवा होती रहेंगी एवं बच्चे यतीम होते रहेंगे. अब देश और लाशें नहीं देखना चाहता है. हमने जितना खून का आंसू बहाना था बहा चुके हैं, अब बारी आतंकियों की है. मौके पर पार्षद मोहम्मद सोनू, राजेंद्र कुमार, विपुल अग्रवाल, दिलदार हुसैन, श्यामलता तिवारी, उपसभापति प्रतिनिधि असलम हुसैन, रजत कुमार, संजय श्रीवास्तव, इरशाद हुसैन ने मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version