कुचायकोट. भारतीय जनता पार्टी की कुचायकोट विधानसभा स्तरीय कार्यशाला रविवार को ब्लू डायमंड मैरेज हॉल, कुचायकोट में संपन्न हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता व कार्यशाला प्रभारी रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने की. कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी जिलाध्यक्ष दुर्गा राय, पूर्व जिलाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती, बूथ सशक्तीकरण, सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग और मतदाता पुनरीक्षण जैसे अहम मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया. रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने सोशल मीडिया की भूमिका और मतदाता सूची के पुनरीक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए त्रिपाठी ने बताया कि कार्यकर्ताओं को “बूथ जीतो, चुनाव जीतो ” का संकल्प दिलाया गया. यह भी तय हुआ कि एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को हर हाल में विजयी बनाना है और बिहार में सरकार बनानी है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर ‘पांच पांडव’ बूथ कमेटी तथा बीएलए-2 की टीम का गठन कर लिया गया है. अब प्रत्येक पंचायत स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत किया जायेगा. इस अवसर पर मार्कंडेय राय शर्मा, चंद्रेश सिंह (विधानसभा प्रभारी), विवेकानंद पांडे, चंदन तिवारी, रमेश मांझी, रामप्रवेश कुशवाहा, संजय मिश्र, दीपक वर्णवाल, आमोद पांडे, जितेंद्र शर्मा, जगदंबा राम जी, विभा देवी सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें