भोरे. भोरे के यूपी सीमा पर नवनिर्मित जगतौली ओपी ने कार्य करना शुरू कर दिया. इसका उद्घाटन एसपी अवधेश दीक्षित ने फीता काटकर किया. इस ओपी के अंतर्गत चार पंचायतों जगतौली, लामीचौर, बगहवां मिश्र तथा डोमनपुर को शामिल किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार को नवगठित ओपी का प्रभारी बनाया गया है. इस ओपी के चालू हो जाने से इस सुदूर ग्रामीण इलाके में अपराध पर रोकथाम, अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं परिवहन पर अंकुश लगाने तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. बताया जाता है कि गांव-देहात में पुलिसिंग को और सशक्त बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है. स्थानीय लोगों ने इसका स्वागत करते हुए उम्मीद जतायी कि इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को त्वरित सहायता मिल सकेगी. मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह लामीचौर मुखिया मोहन कुमार सिंह, डोमनपुर मुखिया कमलेश प्रसाद, जगतौली मुखिया पिंकल शाह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें