बरसात में बच्चों में बीमारियों का बढ़ा प्रकोप, डॉक्टर ने दी बचाव की सलाह

सिधवलिया. सिधवलिया, महमदपुर और आसपास के गांवों में हाल की बारिश के बाद छोटे बच्चों में मौसमी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़े हैं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 5, 2025 5:31 PM
an image

सिधवलिया. सिधवलिया, महमदपुर और आसपास के गांवों में हाल की बारिश के बाद छोटे बच्चों में मौसमी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़े हैं. एक से तीन साल तक के बच्चों में दस्त, उल्टी, बुखार और सर्दी-जुकाम की शिकायतें आम हो गयी हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद ने बताया कि बरसात में गंदा पानी और वातावरण की नमी बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है. उन्होंने साफ और उबला हुआ पानी, ताजा गर्म भोजन और समय पर टीकाकरण पर जोर दिया. डॉ प्रमोद ने बताया कि इस मौसम में मच्छर जनित बीमारियां जैसे डेंगू व मलेरिया भी फैलते हैं, इसलिए बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाकर मच्छरदानी में सुलाना चाहिए. गीले कपड़े या नंगे पांव चलना संक्रमण को बढ़ा सकता है. बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी वाला दूध, मौसमी फल और पर्याप्त आराम जरूरी बताया गया है. किसी भी लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क की सलाह दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version