हथुआ. हथुआ अनुमंडल क्षेत्र के फुलवरिया प्रखंड के सेमरही स्थित राम जानकी मंदिर में कुएं का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होगा. ग्रामीण एवं स्थानीय पुजारी की शिकायत पर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रियंका सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ एवं पंचायत सचिव को बुला कर कड़ी फटकार लगायी. साथ ही मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत कुएं का निर्माण करने का आदेश दिया. हालांकि इसके पूर्व पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण आमसभा में मंदिर परिसर में कुएं के निर्माण कार्य की योजना पारित नहीं की गयी थी. इसको लेकर उन्होंने पंचायत सचिव को इस तरह की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए उक्त योजना के तहत जल्द ही निर्माण कार्य करने का आदेश दिया. पुजारी एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से मिलकर कुआं निर्माण कराने के लिए कहा गया. लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्य नहीं किया गया. इसके बाद हार-थक कर लोक शिकायत में शिकायत की गयी, जहां उन्हें न्याय मिला.
संबंधित खबर
और खबरें