कुचायकोट थाने में रिल्स बनाने वाल युवक हुआ गिरफ्तार, थाने के पोर्टिको से भड़काऊ वीडियो बना कर किया सोशल साइट पर वायरल

कुचायकोट. थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित नदीम मियां को गिरफ्तार कर लिया है.

By Sanjay Kumar Abhay | July 22, 2025 6:42 PM
an image

कुचायकोट. थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित नदीम मियां को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में युवक खुलेआम प्रशासन और पुलिस को चुनौती देता दिख रहा है. वायरल वीडियो में आरोपित कहता है ना प्रशासन का डर, ना पुलिस का खौफ. थाना गेट को बना दिया रिल्स बनाने का अड्डा. हम त एक इशारा पर सरकार गिराइला. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया, जिससे लोगों में असंतोष का माहौल बन गया. पुलिस ने साइबर निगरानी के जरिये आरोपित की पहचान बघउच के नदीम मियां के रूप में की और त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें. ऐसा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version