मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म और भक्ति नहीं : पं विरेंद्र तिवारी

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनिया सिपाया हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्रीराम कथा के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By SHARWAN KUMAR | April 30, 2025 6:49 PM
an image

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनिया सिपाया हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीराम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्रीराम कथा के दूसरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलाचरण व फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कथावाचक पंडित विरेंद्र जी महाराज ने कथा सुनाते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर संसार में कोई धर्म और भक्ति नहीं. उन्होंने मानव को जीवन जीने की शैली मानवता पर दया की भाव जीव पर दया व भजन भाव भक्ति के बिना प्रभु की प्राप्ति कभी नहीं हो सकती. कथा के माध्यम से भक्तों को समझाया. कथा सुनकर भक्त भाव-विभोर हो गये. महायज्ञ छह मई तक चलेगा. काशी, अयोध्या, वृंदावन, मथुरा कुरुक्षेत्र से आये कथावाचकों के द्वारा कथा सुनकर भक्त भक्ति रूपी अमृत सागर डुबकी लगा रहे हैं. महायज्ञ के अध्यक्ष सतीश पांडेय, कार्यवाहक अध्यक्ष शिशु शुक्ला सचिव ब्रजेश तिवारी उप सचिव गुड्डू तिवारी उप मुखिया सुनील कुमार तिवारी कोषाध्यक्ष छोटे शुक्ला मुख्य यज्ञकर्ता मधुसूदन तिवारी व्यवस्थापक अतुल मिश्रा यज्ञकर्ता धर्मेंद्र तिवारी आदि ने बताया कि महायज्ञ में रामलीला रासलीला के अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला सर्कस मीना बाजार का आयोजन किया गया है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामाशीष यादव, मुकेश यादव, शिशु शुक्ला, पैक्स अध्यक्ष नीरज तिवारी, मुरारी साह, सिनु तिवारी, महेश यादव, कपूरी यादव सहित अन्य लोग महायज्ञ को सफल बनाने में जुटे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version