बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मंदिर से लाखों की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद, जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज के थावे मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंदिर बंद होने के बाद चोरों ने दानपेटी तोड़कर लाखों रुपये चोरी कर लिये.

By Anand Shekhar | April 28, 2024 4:10 PM
feature

बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित प्रमुख शक्तिपीठ थावे मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. पिछले 15 दिनों से मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों को लोकसभा चुनाव में भेज दिया गया था. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने शनिवार की रात 12 बजे के बाद मंदिर बंद होने के बाद दीवार के सहारे टेक लगा कर दानपेटी तोड़ दी और चोरी कर ली. भक्तों द्वारा दिये गये दान के लाखों रुपये चोरी हो गये.

10 लाख से अधिक की चोरी का अनुमान

दान पेटी में कितने पैसे थे इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. लेकिन 10 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी हो सकती है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. नकाब पहने दो चोरों के फुटेज मिले हैं. रविवार की सुबह मंदिर खुलने के बाद जब पुजारियों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना मंदिर प्रबंधक अमरेंद्र दुबे और थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार को दी. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की.

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

एएसआई नीरज कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस चोरों की तलाश में छापेमारी करने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई रकम जब्त कर ली जाएगी. नवरात्र से पहले भी दान पेटी नहीं खोली गई थी. सोमवार को दानपेटी खोलकर राशि बैंक में भेजने की योजना थी. इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया.

मंदिर से हटा ली गई थी पुलिस

चोरी की घटना के बाद पुजारियों व लोगों में आक्रोश व्याप्त है. मंदिर के पुजारियों के मुताबिक पिछले 15 दिनों से मंदिर से पुलिस बल हटा लिया गया है. इस बार नवरात्र में मंदिर में भीड़ नहीं थी, लेकिन उसके बाद काफी भीड़ है. लोगों को दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा. पुलिस बल के बिना श्रद्धालुओं की सुरक्षा को भी खतरा है.

मंदिर के सुरक्षा के लिए तत्काल होमगार्ड व चौकीदार तैनात

चोरी की घटना के सामने आने के साथ ही पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने इसे गंभीरता से लिया है. चुनाव से लौटे चार -एक के होमगार्ड को थावे मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात करने का निर्देश दिया. साथ ही रात में दो चौकीदारों को निगरानी के लिए तैनात करने का आदेश दिया है.

सभी प्रमुख धार्मिंक स्थलों पर सीसीटीवी लगवाने का आदेश

एसपी ने चोरी की वारदात में तत्काल उद्भेन करने का आदेश देने के साथ ही जिले में जितने मंदिर मस्जिद या अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर कैमरा चेक करने का निर्देश दिया गया. सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि सभी जगहों पर मंदिर प्रशासन से संपर्क कर चारों तरफ कैमरा लगवाने का निर्देश दिया गया.

प्राइवेट गार्ड भी रखने का लिया गया था निर्णय

थावे मंदिर में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड रखने का निर्णय मंदिर प्रशासन की ओर से लिया गया था. निर्णय मंदिर प्रशासन के फाइलों से बाहर नहीं आया. पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने भी मंदिर में प्राइवेट गार्ड रखने की सलाह दे चुके है. सुरक्षा के प्रति गंभीरता से गौर नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में मुश्किल हो सकती है.

आतंकियों के रडार पर है थावे मंदिर

बिहार के प्रमुख मंदिर आतंकियों के रडार पर है. जिसमें गोपालगंज का थावे मंदिर है. सुरक्षा को लेकर खुफिया इनपुट के बाद थावे मंदिर की सुरक्षा के लिए बीएमपी के जवानों कह तैनाती गयी थी. चुनाव के कारण यहां सुरक्षा बल की भारी कमी हो गयी और मंदिर में तैनात जवानों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया.

Also Read : बिहार में एक स्कूल ऐसा भी, दो शिक्षक के भरोसे आठ कक्षाओं में पढ़ रहे 600 बच्चे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version