भोरे. थाना क्षेत्र के लामीचौर गांव निवासी मंटू कुमार यादव ने सिसई गांव निवासी मो खुर्शीद के खिलाफ जमीन का पैसा नहीं देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मंटू यादव ने बताया है कि उन्होंने मो. खुर्शीद को भिंगारी बाजार में अपनी जमीन ₹5,32,000 में बेची थी. सौदे के तहत ₹2,20,000 नकद दिये गये, जबकि ₹2 लाख का चेक दिया गया. शेष ₹1,12,000 की राशि अभी तक नहीं दी गयी. जब मंटू यादव ने चेक बैंक में जमा किया, तो वह बाउंस हो गया क्योंकि चेक पर न तो सही हस्ताक्षर थे और न ही खाते में पर्याप्त राशि मौजूद थी. आरोप है कि जब मंटू यादव ने बाकी पैसे की मांग की तो मो खुर्शीद ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में भोरे थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपित की नीयत शुरू से ही रकम हड़पने की थी.
संबंधित खबर
और खबरें