फुलवरिया. श्रीपुर पुलिस ने शराब के नशे में उत्पात मचा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीनों को हिरासत में लिया और बाद में स्वास्थ्य जांच के लिए उन्हें फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जांच में उनके शराब के सेवन की पुष्टि डॉक्टरों ने की. इस संबंध में श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपितों में मीरगंज थाना क्षेत्र के तरहुचक गांव निवासी रामाश्रय राय के पुत्र सच्चिदानंद राय, मीरगंज के जिगना गोपाल गांव निवासी विनोद प्रसाद के पुत्र पिंटू कुमार तथा उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के हमीरपुर गांव निवासी अल्पदेव यादव के पुत्र अवधेश यादव शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें