मीरगंज-भोरे मुख्य पथ पर बना जानलेवा गड्ढा, दो घंटे में पलटे तीन इ-रिक्शा

भोरे. मीरगंज-भोरे मुख्य पथ पर बने एक खतरनाक गड्ढे ने दो घंटे के अंदर तीन इ-रिक्शा को पलट कर रख दिया, जिससे नौ लोग घायल हो गये.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 22, 2025 8:13 PM
feature

भोरे. मीरगंज-भोरे मुख्य पथ पर बने एक खतरनाक गड्ढे ने दो घंटे के अंदर तीन इ-रिक्शा को पलट कर रख दिया, जिससे नौ लोग घायल हो गये. इनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है. घायलों में बनकटा जागीरदारी की किरण देवी, हुस्सेपुर की रागिनी, महुआवा के सतीश यादव, परसौनी की सुनीता देवी, पिंकी कुमारी के आलावे चंदन कुमार, मुन्ना साह, राजू यादव और विकास पासवान शामिल हैं. लगातार हो रहे इन हादसों से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर कुछ लोगों ने मामले की जानकारी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुनील कुमार को दी. मंत्री ने तुरंत विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर गड्ढे को तत्काल भरवाने का निर्देश दिया. मंत्री के निर्देश के बाद तत्काल गड्ढा भर कर आवागमन बहाल कर दिया गया. गौरतलब है कि इस सड़क का चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित है, जिसका भूमिपूजन स्वयं मंत्री सुनील कुमार ने किया था, लेकिन अब तक कार्य प्रारंभ न होने से लोगों में असंतोष और अविश्वास गहराने लगा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version