बैकुंठपुर. सरकार के द्वारा संगठित रूप से संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बैकुंठपुर क्षेत्र के तीन बच्चों को डॉ मनीष कुमार चिकित्सा पदाधिकारी बैकुंठपुर के द्वारा अति कुपोषित मानते हुए एनआरसी सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया. वहां उन्हें सात दिनों तक रख कर बेहतर इलाज किया जायेगा. बताया जाता है कि अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी (न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर) भेजा जाता है क्योंकि यहां पर उन्हें विशेषज्ञ देखभाल और उपचार प्रदान किया जाता है. डॉक्टर के द्वारा परिजनों को बताया गया कि एनआरसी का उद्देश्य गंभीर तीव्र कुपोषण (एसएएम) से पीड़ित बच्चों को चिकित्सकीय और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करना होता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के द्वारा बताया जा रहा है कि कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग में काफी सुविधाएं दी जा रही हैं. यहां 24 घंटे देखभाल और निगरानी, बच्चों की सेहत पर लगातार नजर रखी जाती है. चिकित्सकीय जटिलताओं का उपचार, बच्चों को आवश्यक चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया जाता है. पोषण संबंधी सलाह, माताओं और देखभाल करने वालों को बच्चों के लिए उचित पोषण और देखभाल के बारे में जानकारी दी जाती है. भावनात्मक देखभाल और समर्थन, बच्चों को भावनात्मक समर्थन प्रदान किया जाता है. फॉलो-अप देखभाल, बच्चों को एनआरसी से छुट्टी मिलने के बाद भी नियमित फॉलो-अप देखभाल प्रदान की जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें