Gopalganj News : जहर खाने से अचेत तीन लोगों को कराया गया भर्ती

जिले में विभिन्न जगहों पर किसी ने मां की डांट-फटकार, तो किसी ने मामूली बात पर जान देने की कोशिश की. ऐसे तीन लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में घरेलू विवाद से नाराज एक युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 12, 2025 10:13 PM
an image

गोपालगंज. जिले में विभिन्न जगहों पर किसी ने मां की डांट-फटकार, तो किसी ने मामूली बात पर जान देने की कोशिश की. ऐसे तीन लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुचायकोट थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में घरेलू विवाद से नाराज एक युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान विजय पांडे के रूप में की गयी. वहीं, थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव में एक युवती किसी बात को लेकर नाराज हो गयी. उसने घर में रखे कीटनाशक को खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां गांव में मां की डांट-फटकार से नाराज युवक ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. वह आंबेडकर चौक पर अचेत होकर गिर गया. उसे ट्रैफिक पुलिस की मदद से तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की पहचान तुरकहां गांव के निवासी समीर हुसैन के रूप में की गयी. तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

डायरिया की चपेट में आने से दो लोग हुए पीड़ित

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version